उज्जैन:नवागत एसपी सचिन शर्मा ने सुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर सपत्निक भगवान के दर्शन पूजन किये जिसके बाद पदभार ग्रहण करने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे।
सचिन शर्मा इससे पूर्व छतरपुर एसपी थे। पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा किये गये आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर के बाद उन्हें उज्जैन पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि पूर्व एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला को खण्डवा एसपी की कमान सौंपी गई है।
नवागत एसपी ने मीडिया से चार्ज लेने के बाद बात करते हुए कहा की सिंहस्थ के बाद 2017 में सेवा दी थी जहा अब सेवा देने का मौका मिला है .जहा महाकाल लोक आने वाले दर्शनार्थियों को सुरक्षा और सुगमता से दर्शन कराना प्राथमिकता होगी साथ ही अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर अपराधों की रोकथाम भी की जायेगी।