सीसीटीवी में घटना कैद
उज्जैन:बदमाशों ने अब नानाखेड़ा क्षेत्र में चार कारों के कांच फोड़ दिये। बदमाशों ने कॉलोनियों में खड़ी कारों के कांच फोड़ दिये। मामला सामने आने के बाद सभी ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे। पुलिस इसी आधार पर जांच कर रही है। घटना-दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 31 दिसंबर की रात पूरा पुलिस अमला सड़क पर उतरा हुआ था, लेकिन शरारती तत्वों ने नानाखेड़ा क्षेत्र की कॉलोनियों में कारों को निशाना बनाया। बदमाशों ने रात करीब 2 बजे जवाहर नगर में वैभव शुक्ला की एमपी 13 सीसी 7747, महाकाल वाणिज्य केंद्र में धर्मेंद्र धाकड़ की कार एमपी 13 सीसी 0960, आनंद नगर में अशोक की कार एमपी 13 सीडी 5922 व एक अन्य की कार के कांच फोड़ दिए। घटना का पता लगने के बाद कार मालिकों ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।