पड़ोसी चाय पर बुलाने गया तो युवक फंदे पर लटका दिखा
उज्जैन।एक ग्रामीण युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह पता नहीं चला है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही हैं।नरवर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम नायताखेड़ी निवासी आरिफ पिता गुलाम 36 साल ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को उसका साला घर आया था और आरिफ की पत्नी और बच्चे को लेकर चला गया। इसके बाद आरिफ ने घर के दरवाजे बंद किए और फांसी लगा ली। सुबह में पड़ोस में रहने वाला उसे चाय का बोलने गया तो गया तो दरवाजा नहीं खुला। खिड़की से झांका तो युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया जहां पर शव का पोस्टमार्टम किया गया।