Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:पति से मिलने के बाद पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या

उज्जैन:पति से मिलने के बाद पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या

उज्जैन। नाहरिया में रहने वाली महिला ने पति से मुलाकात के बाद जहर खा लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।लाडकुंवर पति दशरथ 25 वर्ष निवासी नाहरिया ने घर में जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर पिता मोहनलाल उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां कुछ ही घंटों में लाडकुंवर की मृत्यु हो गई।

पिता मोहनलाल ने बताया कि लाडकुंवर का ससुराल रतलाम में था लेकिन पति से विवाद और तबियत खराब होने के कारण पिछले एक साल से वह अपने बेटी के साथ नाहरिया मायके में ही रह रही थी। भाईदूज पर जमाई दशरथ नाहरिया में अपनी बहन के घर आया था वहां से दशरथ लाडकुंवर से मिलने घर आया।

उसके जाने के बाद बेटी ने जहर खा लिया। इस दौरान घर के लोग खेत पर काम करने गये थे। मोहनलाल घर लौटे तो बेटी की तबियत बिगड़ी देखी उसे लेकर अस्पताल आये। मोहनलाल ने बताया कि दशरथ बेटी से तलाक मांग रहा था इसी को लेकर दोनों के बीच कुछ बात हुई होगी। लाडकुंवर ने बयान नहीं दिये थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!