उज्जैन। पति से झगड़ा करने के बाद पत्नी अपने भाई के साथ मायके चली गई इससे क्षुब्ध होकर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देवर ने भाभी को फोन पर सूचना दी तो उसने आने से भी इंकार कर दिया। पंवासा पुलिस ने शव का पीएम कराया है।
ऋषि उर्फ शुभम पिता कालूराम लोहान 23 वर्ष निवासी पारदी मोहल्ला पंवासा ने सोमवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ऋषि के भाई अभिषेक ने बताया कि सोमवार सुबह भाभी नीलू से भाई का झगड़ा हुआ था। ऋषि का साला सूरज घर आया और भाभी को लेकर चला गया। इसी कारण ऋषि ने स्कार्फ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभिषेक के अनुसार भाभी को इसकी फोन पर सूचना दी थी लेकिन उन्होंने आने से भी इंकार कर दिया।