Sunday, May 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:पत्नी मायके गई, पति ने की आत्महत्या

उज्जैन:पत्नी मायके गई, पति ने की आत्महत्या

पत्नी मायके गई, पति ने सल्फास पीकर आत्महत्या कर ली

उज्जैन। चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम बामोरा में रहने वाले युवक की पत्नी विवाद के बाद मायके चली गई इधर पति ने सल्फास पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

फूलसिंह पिता रूगनाथ 35 वर्ष निवासी ग्राम बामोरा खेती करता था। उसके छोटे भाई हितेश ने बताया कि फूलसिंह शराब पीने का आदी था। कल दोपहर पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो वह मकड़ावन स्थित मायके चली गई। इधर फूलसिंह ने शराब के साथ सल्फास पी ली।

हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां रात में फूलसिंह की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के बयान दर्ज किये जाएंगे। साथ ही मामले की जांच होगी।

महिला और युवती ने भी खाया जहर……चाहत पति अजय 18 वर्ष निवासी तिलकेश्वर कालोनी ने देर रात अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां से बिना बताये दूसरे अस्पताल ले गये। इसी प्रकार यशोदा पिता मांगू 22 वर्ष निवासी आक्या जस्सा थाना राघवी को भी परिजन जहर खाने के बाद उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर