उज्जैन।ढांचा भवन में रहने वाले युवक ने पत्नी वियोग में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चिमनगंज पुलिस ने शव फंदे से उतराकर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि मनोज ललावत पिता रामदयाल 45 वर्ष निवासी ढांचा भवन चिमनगंज मंडी में हम्माली करता था और शराब पीने का आदी था। उसकी पत्नी करीब 11 साल पहले मनोज को छोड़कर चली गई थी। उसकी एक बेटी है। सुबह मनोज को जगाने भाई घनश्याम दूसरी मंजिल स्थित कमरे पर पहुंचा। दरवाजा अंदर से बंद था।
खिड़की से झांककर देखा तो मनोज फांसी पर लटका था जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने छत में लगे चद्दर हटाकर अंदर से लगा दरवाजा खुलवाया और शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस का कहना है कि मनोज ने संभवत: पत्नी वियोग में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।