उज्जैन। शासकीय कालिदास कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय म.प्र. उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत विश्व बैंक पोषित एवं आईक्यूएसी के अंतर्गत पूर्व छात्रा सम्मेलन बुधवार को महाविद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें सन् 1984 से 2020-21 तक की कुल 122 छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. लीना शाह ने बताया कि संगीत विभाग की पूर्व छात्रा पदमा परमार, रश्मि मूले, रेखा दोषी ने प्रस्तुत की। तत्पश्चात डॉ. हरीश व्यास संयोजक विश्व बैंक परियोजना ने छात्राओं को महाविद्यालय विकास एवं नैक से संबंधित जानकारी पर प्रकाश डाला। सम्मेलन में पूर्व छात्राओं ने अपने अनुभव भी छात्राओं से
साझा किये।