उज्जैन। बीती रात महाकाल पुलिस को गौंड बस्ती में महिला के साथ मारपीट का इवेंट मिला। सूचना मिलने पर एफआरवी से एएसआई गौंड बस्ती पहुंचे।पुलिस को देखकर बदमाश छत के रास्ते भागा इस दौरान किसी ने एफआरवी के बाहर खड़े ड्रायवर पर छत से पानी की हौद गिरा दी जिससे वह घायल हो गया।
महाकाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डायल 100 पर सूचना मिली थी कि गौंड बस्ती में बदमाश द्वारा महिला के साथ मारपीट की जा रही है। सूचना के बाद रात 11.45 बजे एफआरवी में ड्यूटी कर रहे एएसआई अमरसिंह गौंड बस्ती पहुंचे। पुलिस का वाहन देखकर बदमाश छत के रास्ते भागा। उसे पकडऩे एएसआई भी गये इस दौरान किसी ने छत से पानी की हौंद में पत्थर भरकर ड्रायवर के ऊपर गिरा दी। ड्रायवर घायल हो गया इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया जबकि मौके से भागे बदमाश की तलाश की जा रही है। एएसआई अमरसिंह ने बताया कि किसी ने हमला नहीं किया था पानी की हौद गलती से ड्रायवर पर गिरी थी। मौके से भागे बदमाश की तलाश की जा रही है। महिला को रिपोर्ट लिखाने के लिये थाने पर बुलाया गया है।