उज्जैन। नीलगंगा थाना अंतर्गत आनंद बगीचे में स्मैक की पुडिय़ा बेचने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से स्मैक बरामद की और एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि दीपक अहिरवार उर्फ दीपक खांडेकर पिता नंदकिशोर निवासी एकता नगर द्वारा आनंद बगीचा राजीव रत्न कालोनी में स्मैक पावडर बेचे जाने की सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दीपक अहिरवार को बगीचे से गिरफ्तार कर उसके पास से 12 ग्राम वजनी 30 हजार रुपये की स्मैक बरामद की। पुलिसने बताया कि दीपक स्वयं भी स्मैक पावडर पीने का आदी है।
उज्जैन:पुलिस ने बदमाश से 30 हजार रुपए की 12 ग्राम स्मैक बरामद की

जरूर पढ़ें