Thursday, June 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे 5 बदमाश पकड़ाये

उज्जैन:पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे 5 बदमाश पकड़ाये

मोमबत्ती की रोशनी में बैठे थे, पिस्टल व हथियार बरामद

उज्जैन। खेत में बैठे 5 बदमाश मोमबत्ती की रोशनी में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। चिमनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें पकड़कर पिस्टल सहित अन्य हथियार बरामद कर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश उन्हेल रोड़ प्रजापत ढाबे के पास स्थित खेत में बैठकर पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद थाने से पुलिस की दो टीमें बनाकर उक्त स्थान पर रवाना हुई।

टीम में शामिल एसआई रविन्द्र कटारे ने बताया कि खेत में बैठकर मोमबत्ती की रोशनी में बदमाश पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते मिले जिन्हें घेराबंदी कर हिरासत में लिया जिनमें इरफान उर्फ हपुड़ी पिता मुंशी खान निवासी विराट नगर, युवा उर्फ युवराज पिता नारायण पासी निवासी छोटी मायापुरी, युनूस उर्फ छैनू पिता बाबू डबल निवासी फाजलपुरा, दिनेश उर्फ शाहरूख पिता राजबीर निवासी अबतरिक्त विश्वबैंक कालोनी शामिल हैं। पकड़ाये बदमाशों में से युनूस के पास से पिस्टल, दिनेश से चाकू, इरफान से तलवार, युवा से पाइप बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ाए बदमाशों के खिलाफ चिमनगंज सहित शहर के विभिन्न थानों में अपराध दर्ज है और इनकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!