पुलिस ने मोबाइल जब्त कर शुरू की जांच
उज्जैन। नीमचौक नयापुरा में रहने वाले युवक ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में पैदल घूमकर घर लौटे पिता ने उसे फंदे पर लटका देखा जिसकी सूचना जीवाजीगंज पुलिस को दी। पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर शव का पीएम कराया है।
अथर्व पिता जितेन्द्र पंवार 19 वर्ष निवासी नीमचौक सब्जी मंडी नयापुरा कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था और परिवार में इकलौता पुत्र था। उसके पिता जितेन्द्र पंवार रात में पैदल घूमकर घर लौटे और दूसरी मंजिल पर जाकर देखा तो अथर्व फांसी के फंदे पर लटका था। उन्होंने जीवाजीगंज पुलिस व परिवारजनों को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि अथर्व किसी लड़की से मोबाइल पर बात करता था इसकी जानकारी परिजनों ने दी है। उसने किन कारणों के चलते आत्महत्या की इसकी जांच शुरू की गई है। अथर्व के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला उसका मोबाइल जब्त किया गया है। अथर्व के परिवारजनों ने बताया कि उसके पिता सागरमल कोठारी के यहां नौकरी करते हैं। पुलिस ने बताया कि अर्थव के मोबाइल डिटेल मिलने के बाद ही उसके द्वारा आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।