उज्जैन:प्रोफेसर के सूने मकान पर चोरों का धावा

आभूषणों के साथ किराना सामाना भी ले गए

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। पीजीबीटी कॉलेज के लेक्चरर के सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से आभूषण, कपड़ों के अलावा किराने का सामान भी चोरी कर ले गये जिसकी रिपोर्ट माधव नगर पुलिस ने दर्ज की है। आनंद शर्मा पिता कन्हैयालाल निवासी पीजीबीटी कॉलेज परिसर लेक्चरर हैं। आनंद शर्मा ने बताया कि ससुरजी के शांत होने पर गमी के कार्यक्रम में परिवार के साथ रतलाम गये थे।

16 जून को वापस लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर जांच की और थाने पर आवेदन लिया था जिसकी रिपोर्ट 30 जून बुधवार को दर्ज की गई। आनंद शर्मा ने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखी सोने की अंगूठी, पायजेब, कपड़ों के अलावा किराने का सामान भी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

advertisement

चोर पकड़ाया: उज्जैन। रणछोड़ पिता शंकरलाल आंजना निवासी बोरमुंडला के खेत से ट्यूबवेल की केबल काटकर ले जाने वाले बदमाश को रणछोड़ ने रंगे हाथों पकड़कर भैरूगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया।

advertisement

Related Articles

close