Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:फायनेंस कंपनी कर्मचारी को चाकू अड़ाकर लूटा

उज्जैन:फायनेंस कंपनी कर्मचारी को चाकू अड़ाकर लूटा

बदमाशों ने बैग से रुपये निकाले, मोबाइल लौटाया और चले गये

उज्जैन।डेली कलेक्शन कर दोस्त के साथ बाइक से जा रहे फायनेंस कंपनी के कर्मचारी को बदमाशों ने पिपलोदा बागला और नागझिरी के बीच गले में चाकू अड़ाकर लूट लिया। उन्हेल पुलिस ने मामले में लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। पुलिस ने बताया कि राहुल पिता बालाराम धाकड़ निवासी नागदा स्पंदन फायनेंस कंपनी में डेली कलेक्शन कर्मचारी है। वह अपने दोस्त योगेश के साथ बाइक से रुपये कलेक्शन कर पिपलोदा बागला से नागझिरी की ओर जा रहा था तभी शाम 7.30 बजे के बीच 5 बदमाश पैदल आये। राहुल की बाइक रोकी और गले में चाकू अड़ाकर उसका बैग छीन लिया। बदमाशों ने बैग से रुपये निकाले और बैग व मोबाइल वापस लौटाकर खेतों की तरफ भाग गये। राहुल धाकड़ ने थाने पहुंचकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!