उज्जैन। हाटकेश्वर कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी को दो बदमाशों ने पेट में चाकू मारकर प्राणघातक हमला किया। नीलगंगा पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ धारा 307 का केस दर्ज किया है। हरिओम शर्मा निवासी मंगरोला पर लोकेश माली और सागर माली ने चाकू से प्राणघातक हमला किया।
मामले में पृथ्वीराज बैस पिता जगदीशसिंह बैस निवासी मंगरोला ने थाने में केस दर्ज कराया और पुलिस को बताया कि हरिओम शर्मा हाटकेश्वर कॉलोनी स्थित मंदिर में पुजारी है। लोकेश और सागर माली मोबाइल पर फिल्मी गाने बजा रहे थे। हरिओम ने उन्हें भजन बजाने की बात कही तो दोनों ने चाकू मारकर घायल कर दिया।
8 वीं की छात्रा से छेड़छाड़
उज्जैन। गांधी नगर में रहने वाली 8वीं की छात्रा से पड़ोसी द्वारा छेड़छाड़ की गई। जिसकी रिपोर्ट चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई। पुुलिस ने बताया कि गांधी नगर में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 8वीं की छात्रा है। वह पड़ोस में रहने वाले यश राजपूत से बातचीत करती थी। दो वर्षों तक बातचीत के बाद परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने डांट दपट की। किशोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 354 का केस दर्ज किया।
हाट बाजार से मोबाइल चोरी
उज्जैन। गिरीश भावसार पिता मोहनलाल भावसार 50 वर्ष निवासी उर्दूपुरा हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचा था जहां से अज्ञात बदमाश ने गिरीश के पेंट की जेब में रखा मोबाइल चोरी कर लिया।