प्रॉपर्टी खरीदी के लिये रुपये उधार लिये और बैंकों के फर्जी चेक थमा दिये….
उज्जैन।पानदरीबा में रहने वाले वृद्ध के साथ फोटोकॉपी दुकान संचालक ने 22 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने बताया कि मोहनलाल पिता मदनलाल चौरसिया 75 वर्ष निवासी पानदरीबा ने वर्ष 2018 से 2020 के बीच दिनेश पिता सूरजमल पोरवाल निवासी शहीद पार्क फ्रीगंज को आरटीजीएस के माध्यम से अलग-अलग समय में कुल 22 लाख 60 हजार रूपये प्रापर्टी खरीदी बिक्री के लिये उधार दिये थे।
दिनेश पोरवाल ने उक्त रुपये लौटाने के लिये देना बैंक के फर्जी चेक दिये जिन्हें मोहनलाल ने बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गये। वृद्ध ने दिनेश पोरवाल से रुपये लौटाने की बात कही तो उसने आनाकानी करते हुए रुपये नहीं लौटाये।
इस पर मोहनलाल ने महाकाल थाने में शिकायती आवेदन दिया जिसकी जांच के बाद पुलिस ने दिनेश के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया।