Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:बगैर परमिट चल रही दो बसें पकड़ी

उज्जैन:बगैर परमिट चल रही दो बसें पकड़ी

गोपनीय सूचना के बाद आरटीओ ने चामुण्डा माता चौराहा पर चलाया चैकिंग अभियान

उज्जैन।शहर से झाबुआ और अलीराजपुर के बीच बिना परमिट और बिना टैक्स बसों का संचालन हो रहा था। आरटीओ को इसकी गोपनीय सूचना मिली जिसके बाद सुबह टीम ने चामुण्डा माता चौराहे पर चैकिंग अभियान चलाकर दो बसों को जब्त कर चिमनगंज थाने के सुपुर्द किया।

आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर सुबह देवासगेट बस स्टेण्ड से चामुण्डा माता होते हुए झाबुआ और अलीराजपुर की ओर जाने वाली बसों की चैकिंग की गई। यहां से एकता बस क्रमांक एमपी 13 पी 8019 और एमपी 13 पी 8119 के कागजात ड्रायवर से मांगे गये। दोनों बसों के ड्रायवरों ने न तो बस का परमिट, टैक्स आदि नहीं दिखाये।

खास बात यह कि ड्रायवरों के पास लायसेंस भी नहीं थे। उक्त बसों का संचालन फर्जी तरीके से किया जा रहा था। मालवीय ने बताया कि दोनों बसों को जब्त कर चिमनगंज थाने के सुपुर्द किया गया है। एक बस के मालिक गोविंद नामदेव की जानकारी मिली है दूसरे की जानकारी निकाल रहे हैं। आरटीओ अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत दोनों बसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

जब्त वाहनों की नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे बसें

आरटीओ से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त दोनों बसों की आगे व पीछे की नंबर प्लेटों में भी अंतर है। आगे की नंबर प्लेट पर जो नंबर डाले गये हैं वह पहले से जब्त वाहन के नंबर हैं जबकि पीछे की ओर लिखे गये नंबरों को आधा मिटा दिया गया है। इसके पीछे कारण यह है कि दुर्घटना या हादसा होने की स्थिति में वाहन बदल दिया जाता है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!