Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:बगैर लाइसेंस के चल रहा था एसिड-जहर का कारोबार

उज्जैन:बगैर लाइसेंस के चल रहा था एसिड-जहर का कारोबार

प्रशासन ने दुकान और दो गोदाम सील किए

उज्जैन। प्रशासन द्वारा बगैर लाइसेंस एसिड-जहर के कारोबार का खुलासा किया है। इसमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित केमिकल और अन्य पदार्थ जब्त कर दुकान और दो गोदाम सील किए गए है।

ढाबा रोड स्थित गोल्डन केमिकल दुकान व दो गोदामों पर बगैर लाइसेंस हजारों लीटर एसिड, चूहा मार दवा पाउच व सल्फास की गोलियां मिली हैं। गंदगी व कचरे के बीच केमिकल को गोदामों पर रखा गया था। दुकान संचालक एसडीएम व ड्रग इंस्पेक्टर को एसिड व जहरीला पदार्थ बेचने का लाइसेंस पेश नहीं कर सका। इस कारण ढाबा रोड स्थित दुकान, मक्सी रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदाम व कोयला फाटक स्थित गोदाम सील कर दिए गए हैं। संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

ड्रग इंस्पेक्टर धर्मसिंह कुशवाह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि ढाबा रोड स्थित आबिद हुसैन के गोल्डन केमिकल दुकान पर बगैर लाइसेंस के एसिड व जहरीला पदार्थ बेचा जा रहा है। इस पर एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार अभिषेक शर्मा के साथ दुकान पर जांच की थी। दुकान पर 30 लीटर एसिड मिला था। इसके अलावा चूहा मार जहर की बड़ी मात्रा में पाउच व गोलियां मिली थी। वहीं दुकान में काफी मात्रा में सल्फास की गोलियां भी मिली हैं।

गोदामों में मिला हजारों लीटर एसिड: आबिद हुसैन के दो गोदाम हैं। एक गोदाम मक्सी रोड औद्योगिक क्षेत्र में है। यहां गंदगी व कचरे के बीच केमिकल रखा हुआ मिला था। गोदाम में 6 हजार लीटर हाइड्रोक्लोरिक एसिड मिला है। जिस तरह से उसका स्टोर किया गया है, उससे कभी भी क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता था। दूसरा गोदाम कोयला फाटक स्थित अटल नर्सिंग होम के सामने मिला है। यहां1050 किलो ओक्जेलिक एसिड, 25 किलो सोडियम नाइट्रेट मिला है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर