Sunday, May 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:बच्चें को लेने जा रही स्कूल बसों की भिड़ंत

उज्जैन:बच्चें को लेने जा रही स्कूल बसों की भिड़ंत

एक बस का क्लिनर घायल, दूसरी में बैठा स्कूल स्टाफ बाल-बाल बचा

उज्जैन। सुबह यातायात थाने के सामने स्कूल बसों की भिडं़त के बाद एक बस बीच सड़क पर पलटी खा गई। अच्छी बात यह रही कि पलटी खाई बस में स्कूल के बच्चे नहीं बैठे थे। उसके क्लिनर को मामूली चोंटे आईं जबकि टक्कर मारने वाली दूसरे स्कूल की बस में एक दर्जन से अधिक स्टाफ के लोग बैठे थे जो बाल-बाल बच गये। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बीच सड़क पर पलटी बस को क्रेन की मदद से हटवाया व ड्रायवर को शिकायत दर्ज कराने नानाखेड़ा थाने भेजा।

Screenshot 20220105 164637

विशाल पिता बद्रीलाल मीणा निवासी लेकोड़ा श्री सांदीपनि इंटरनेशनल स्कूल की बस का ड्रायवर है। सुबह करीब 8 बजे वह स्कूल स्टाफ को बस में बैठाकर ऋषि नगर से यातायात थाने की ओर आ रहा था जबकि ज्ञानसागर एकेडमी की बस क्रमांक एमपी 13 पी 0137 का ड्रायवर बस क्लिनर बंटी निवासी हामूखेड़ी के साथ बस लेकर नानाखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था उसी दौरान यातायात थाने के सामने बसों की भिड़ंत हो गई जिसमें ज्ञानसागर एकेडमी की बस टक्कर लगने के बाद बीच सड़क पर पलटी खा गई और क्लिनर बंटी के हाथों में चोंटे आईं। ज्ञानसागर एकेडमी की बस के क्लिनर बंटी का कहना था कि श्री सांदीपनि इंटरनेशनल स्कूल की बस के ड्रायवर ने अपना वाहन लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए पीछे से उसकी बस को टक्कर मारी इस कारण उनकी बस पलटी खा गई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर