Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:बडऩगर एसडीएम करेंगे जांच, वीडियो की सत्यता का पता लगाया जाएगा

उज्जैन:बडऩगर एसडीएम करेंगे जांच, वीडियो की सत्यता का पता लगाया जाएगा

मामला : पटवारी के रिश्वत लेने वाले वायरल वीडियो का…

कलेक्टर ने कहा – जांच प्रतिवेदन के बाद होगी कार्रवाई

उज्जैन।उज्जैन जिले के बडऩगर तहसील की एक महिला पटवारी का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें पटवारी कथित तौर पर रिश्वत ले रही है।कलेक्टर ने बडऩगर एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं। इस मामले में एक किसान का आरोप है कि पटवारी ने नामांतरण के बाद डायरी देने व उसमें नाम चढ़ाने के एवज में दो हजार रुपये की मांग की थी।

वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इधर तहसीलदार ने पटवारी पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर को लेटर लिखा है। बडऩगर के किसान मनीष अग्निहोत्री ने बताया कि उसके पिता राधेश्याम अग्निहोत्री की मौत हो गई थी। इसके बाद गांव में फतहेपुर की 35 बीघा जमीन के नामंतरण के लिए सात माह पहले आवेदन किया था। किसान का आरोप है कि बडऩगर तहसील में पदस्थ महिला पटवारी ने नामांतरण के नाम पर दो हजार रुपए मांगे। लगातार मांगने पर भी नामांतरण नहीं किया जा रहा था।

30 नवंबर को पटवारी पूजा परिहार ने तहसील कार्यालय में बुलवाया। इसके बाद डायरी में नाम चढ़ाने के बाद पटवारी ने इसके बदले दो हजार रुपए मांगे। मनीष ने एक हजार रुपए होने की बात कही। मनीष ने पटवारी को एक हजार रुपए दे भी दिए। किसान मनीष का कहना है कि मोबाइल से इसका वीडियो भी बना लिया।

इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में किसान ने तहसीलदार राधेश्याम पाटीदार को शिकायत करते हुए दिया है। वीडियो सामने आने के बाद तहसीलदार राधेश्याम पाटीदार ने कहा वायरल वीडियो देखा है। कार्यवाही के लिए जिला कार्यालय को पत्र लिखा गया है। इधर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मामले की जांच बडऩगर एसडीएम करेंगे। सत्यता सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!