Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:बाइक चोरों का पुलिस को खुला चैलेंज...

उज्जैन:बाइक चोरों का पुलिस को खुला चैलेंज…

24 घंटे के दौरान माधवनगर और महाकाल थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के एक-एक नए मामले

उज्जैन।वाहन चोर शहर की पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। गुरुवार को माधव नगर थाना क्षेत्र और महाकाल थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के एक-एक नए मामले दर्ज हुए है। एक जानकारी के मुताबिक जनवरी माह में शहर में अब तक कुल 10 से ज्यादा दो पहिया वाहन चोरी होने की घटनाएं घट चुकी है। पुलिस ने बाइक चोरी के सभी मामलों की प्रारंभिक जांच शुरू की है।

दरअसल, शहर में बाइक चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ मामलों में बाइकों की बरामदगी के बाद पीठ थपथपा रही पुलिस को आए दिन चोर खुली चुनौती देने में लगे हुए हैं। हालत यह है कि कई बाइक चोरी के मामलों में 15-15 दिनों तक अपराध तक दर्ज करना भी पुलिस जरूरी नहीं समझती है। पेंडिंग मामलों के बीच दबे ऐसे प्रकरणों की पुलिस को अब याद आ रही है और प्रकरण दर्ज किए जा रहे हंै।

6 जनवरी को दो ओर बाइक चोरी के मामले दर्ज हुए है। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस सामुदायिक भवन के सामने से अजहर खान पिता करिम खान निवासी लक्ष्मीनगर की एमपी 37 एमआर 1547 एच एफ डिलक्स बाइक अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए है। वहीं महाकाल थाना क्षेत्र रामप्रसाद पिता धुलजी चौधरी निवासी जयसिंहपुरा की बाइक एमपी 13डी एक्स 2584 कुत्ता बाबड़ी के समीप खेत के किनारे खड़ी थी। जिसे चोरों ने अपना निशाना बनाया। इसी प्रकार नागदा निवासी सतीश पिता कैलाश चंद प्रजापत की एमपी 13 ईपी 0995 कमला श्री गार्डन महिदपुर रोड से शंकरपुरा निवासी अयूब पिता मम्मू खान की एमपी 13 जे एफ 8168 कायथा बस स्टैंड से चोरी
हुई हैं।

सीसीटीवी कैमरे एक मात्र सुराग

शहर में सीसीटीवी कैमरे के बाद भी चोरियों की वारदात हो रही है। कुछ मामलों में आरोपी पुलिस के हाथ लगे जरूर हैं पर हर घटनाओं में अलग-अलग चोरों का शामिल होना अभी तक सामने आया है। पुलिस के लिए सीसीटीवी कैमरे की एक मात्र सुराग बने हुए है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!