Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:बिजली बिल नहीं भरने पर कटे कनेक्शन को जोडऩे पर अब लगेगा...

उज्जैन:बिजली बिल नहीं भरने पर कटे कनेक्शन को जोडऩे पर अब लगेगा इतना शुल्क

बिजली बिल नहीं भरने पर कटे कनेक्शन को जोडऩे पर शुल्क में वृद्धि…

पहले 200 रुपए लगते थे, अब 340 रुपए लगेंगे

उज्जैन।पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं को दी जानी वाली सेवाओं के बदले लिए जाने वाले शुल्क भारी वृद्धि कर दी है। बिजली बिल नहीं भरने पर काटे जाने वाले कनेक्शन को फिर से जोडऩे के शुल्क को 200 रु. से बढ़ाकर 340 रु. कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य शुल्क भी बढ़ा दिए गए है।

मप्र में वैसे ही बिजली की दरें अन्य राज्यों की तुलना में महंगी हैं। अब सेवा शुल्क में भी वृद्धि कर दी है। उपभोक्ताओं अब सेवाओं के बदले भी को ज्यादा पैसा चुकाना होगा।

शहर में बिल नहीं भरने पर लाइन काटने के रोजाना करीब 100 प्रकरण बनते हैं। इनमें घरेलू से लेकर व्यावसायिक और अस्थायी भी शामिल हैं। कनेक्शन जोडऩे के लिए दलाल भी सक्रिय रहते हैं। इनसे कंपनी नहीं निपट पाती है।

addd

किस सेवा के शुल्क में कितना इजाफा

एक किलोवॉट का कनेक्शन लेने पर फीस पहले 2000 रुपए थी, इसे बढ़ाकर 2310 रुपए कर दिया है।

छोटी दुकान में एक किलोवॉट का कमर्शियल कनेक्शन लेने पर अब 2650 के बजाए 3020 रुपए चुकाना होंगे।

1 से 3 किलोवॉट के कनेक्शन की फाइल लगाने पर फीस 250 के बजाए 420 रुपए देना होगी।

3 किलोवॉट से अधिक के कनेक्शन का फाइल चार्ज 1500 से 2500 रु. किया।

बिजली बिल में नाम परिवर्तन करने पर अब 105 के बजाए 170 रुपए फीस देना होगी।

कटे कनेक्शन को जोडऩे के लगते थे 200 रुपए अब 340 रुपए लगेंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!