उज्जैन। पोहा फैक्टरी संचालक पर लगाए गए महिला संबंधी आरोप के मामले का निपटारा कराने के बदले 25 लाख रुपए की डिमांड करने वाले भाजपा नेता शंकरलाल अहिरवार को नागझिरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने उस पर 2000 रुपए इनाम घोषित किया था। पिछले दिनों फैक्टरी संचालक की पत्नी रजनी बिंदल ने नागझिरी थाने में शिकायत कर आरोप लगाया था कि दमदमा क्षेत्र में रहने वाला भाजपा नेता शंकरलाल अहिरवार उनसे लगातार संपर्क किए और केस का निपटारा करवाने के बदले उसने रुपए की मांग की है। 15000 नकद भी लिए थे।
अवैध कॉलोनी काटने के मामले में केस दर्ज
उज्जैन। आनंदनगर नाम से अवैध कॉलोनी काटने के मामले में नगर निगम की तरफ से नानाखेड़ा थाने में शिकायत की गई थी। इस पर पुलिस ने जांच के बाद कालोनी काटने वाले गोपालदास पिता कन्हैयालाल बैरागी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में नगर निगम भवन निरीक्षक निशा वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।