Saturday, June 10, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:भतीजा घर से स्कोर बता रहा था, चाचा कार में IPL का...

उज्जैन:भतीजा घर से स्कोर बता रहा था, चाचा कार में IPL का सट्टा कर रहा था

दोनों को पकड़कर 3 लाख 71 हजार रूपये नगद,

एक कार, लेपटॉप, एलसीडी, 10 मोबाइल भी जब्त किये…

उज्जैन। शहर में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा कितने बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है इसका अंदाजा पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से लगाया जा सकता है।

बीती रात पुलिस ने गोलामंडी स्थित एक घर में दबिश दी। कुख्यात सटोरिये के भतीजे को पकडा जिसने बताया कि चाचा कार में बैठकर आईपीएल का सट्टा कर रहा है तो उसे बडऩगर रोड से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।

सीएसपी विनोद मीणा को सूचना मिली कि गोला मंडी में कुख्यात सटोरिये द्वारा घर से आईपीएल क्रिकेट का सट्टा किया जा रहा है।

रात 12 बजे सीएसपी अपनी टीम के साथ प्रवीण उर्फ पप्पू राय पिता रूपचंद उर्फ रूपा पहवान के घर पहुंचे। यहां पुलिस को पप्पू राय तो नहीं मिला लेकिन उसका भतीजा शुभम पिता मुकेश कमरे में बैठकर एलईडी टीवी पर आईपीएल मैच देखते हुए मिला।

पप्पू राय के बारे में पूछताछ की तो बताया कि चाचा कार में बैठकर लोकेशन बदलते हुए आईपीएल का सट्टा कर रहा है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!