Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:भाई के साथ कॉलेज आई छात्रा हुई लापता

उज्जैन:भाई के साथ कॉलेज आई छात्रा हुई लापता

उज्जैन। भाई के साथ मैजिक में बैठकर कालिदास कालेज आई छात्रा 15 मिनिट बाद कॉलेज से युवक के साथ बाइक पर बैठकर कहीं चली गई। परिजनों ने उसकी तलाश करने के बाद देवासगेट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि काजल पिता राजेश प्रजापत 19 वर्ष निवासी इंदिरा नगर कल अपने भाई अभिषेक के साथ मैजिक वाहन से कालिदास कॉलेज पहुंची थी।

यहां छात्रा ने भाई से कहा कि तुम घर लौट जाओ मैं स्वयं आ जाऊंगी। अभिषेक कॉलेज के बाहर 15 मिनिट तक खड़ा रहा तो देखा कि काजल किसी युवक की बाइक पर बैठकर मालीपुरा की ओर चली गई। छात्रा के परिजनों ने देर रात तक उसकी तलाश शुरू की लेकिन पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर