गिरने के बाद सिर पर चढा ट्रेक्टर
उज्जैन।ग्राम रूई में रहने वाला युवक मछली लेकर फाजलपुरा मार्केट में बेचने आ रहा था तभी मंगलनाथ रोड पर सामने से आ रही मोटर सायकल से भिडंत हो गई। युवक के गिरने के बाद उसके सिर से ट्रेक्टर का पहिया निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
कमल पिता गुलाब बाथम 27 वर्ष निवासी रूई थाना भेरूगढ सोमवार दोपहर मछली बेचने अपनी बाइक से उज्जैन आ रहा था। दोपहर करीब 4.30 बजे कमल सांदीपनि आश्रम मंगलनाथ रोड के सामने से गुजर रहा था तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई.
जिसके बाद कमल सडक पर गिरा उसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रेक्टर कमल के सिर को कुचलता हुआ निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक चालक भी गिरकर घायल हुए।
पुलिस ने कमल की बाइक के नंबरों से उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। उसके परिजनों ने बताया कि चिमनगंज पुलिस ने दोनों मोटर सायकलें जब्त कर ली हैं अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रेक्टर की तलाश की जा रही है।