उज्जैन:मकान का ताला तोड़कर जेवर व रुपए चोरी

उज्जैन। आगरा रोड बापू नगर स्थित एक मकान का ताला तोड़कर बदमाश रुपए और जेवर चोरी करके ले गए इसकी रिपोर्ट चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई है मिली जानकारी के मुताबिक शालिनी पति ईश्वर सिंह राठौर बापू नगर में किराए से कमरा लेकर रहती हैं इनका परिवार बाहर गया हुआ था 8 अगस्त की रात बदमाशों ने कमरे का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर 8 हजार रुपए, 3 चांदी की पायजेब, 3 बिछिया, दो मंगलसूत्र, कान की बाली एवं अन्य सामान चोरी करके ले गए इसकी जानकारी लगने पर शालिनी राठौर ने चिमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

लोहे की जालियां चोरी

उज्जैन। अवंतिका होटल के समीप इंजीनियर वक्र्स से अज्ञात बदमाश लोहे की जालियां चोरी करके ले गए इस मामले में अंजूश्री परिसर महानंदा नगर निवासी विष्णु माहेश्वरी पिता लक्ष्मण दास की रिपोर्ट पर नानाखेड़ा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया वही सुभाष नगर निवासी नीलेश पिता राम नरियानी की स्कूटर क्रमांक एमपी 13 ई आर 3934 फ्रीगंज पुरानी सब्जी मंडी से चोरी हो गई। नीलेश ने माधवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

advertisement

Related Articles

close