Advertisement

उज्जैन:मजदूरों में फिर लॉकडाउन का खौफ,देखे फोटो

कोरोना इफेक्ट : सैकड़ों लोग दूसरे राज्यों से पलायन कर लौट रहे घर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से लागू किये लॉकडाउन का दंश झेल चुके किसान कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से भयभीत होकर पलायन करने लगे हैं। बुधवार सुबह राजस्थान से करीब आधा दर्जन बसों में भरकर मजदूर अपने परिवारों के साथ देवासगेट बस स्टेण्ड पहुंचे और यहां से दूसरे वाहनों की मदद से अपने-अपने गांवों की ओर रवाना हो गये।

 

Advertisement

राजस्थान के जोधपुर से बस में बैठकर परिवार के साथ ही मजदूरों ने बताया कि पिछली बार सरकार ने अचानक लॉकडाउन लगा दिया था। कई दिनों तक भूखे प्यासे रहकर संघर्ष किया और अंत में सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर जिंदा घर पहुंचे थे। अब कोरोना की दूसरी लहर देश के विभिन्न राज्यों में शुरू हो चुकी है।

Advertisement

अनेक शहरों में लॉकडाऊन भी लग रहा है ऐसे में कहीं पूरे देश में लॉकडाउन न लग जाए इसी डर से काम छोड़कर घर लौट रहे हैं। नैनावद के रहने वाले राजू ने बताया किजोधपुर में पत्थर कारखाने में काम कर रहे थे। पत्नी व बच्चे भी साथ थे, लेकिन देश में फिर से कोरोना संक्रमण फैलने लगा इस कारण सभी को लेकर वापस अपने गांव लौट रहे हैं। रमेश निवासी आष्टा ने बताया कि अनलॉक के बाद भी काम नहीं मिल रहा था।

घर में भोजन व अन्य जरूरतों के लिये रूपयों की आवश्यकता थी, इस कारण परिवार को लेकर राजस्थान में मजदूरी करने चले गये। कोरोना से डरते नहीं लेकिन लॉकडाऊन से बहुत डर लगता है। देवासगेट बस स्टेण्ड पर राजस्थान की बसों से आने वाले मजदूरों ने बताया कि अब तक सैकड़ों मजदूर फैक्ट्रीयों से काम छोड़कर अपने अपने गांव लौट चुके हैं।

 

Related Articles