भोला, भांजा, बच्चा , एटीएम टेंशन के साथ गिरफ्तार
कानीपुरा मल्टी के पीछे छुपकर बना रहे थे पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना
उज्जैन।चिमनगंज थाना क्षेत्र में मारपीट, हफ्तावसूली, तोडफ़ोड़, चाकूबाजी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस टीम ने बीती रात कानीपुरा स्थित निर्माणाधीन मल्टी में बैठकर डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद दो टीमें बनाकर निर्माणाधीन मल्टी की घेराबंदी कर यहां से मनीष सिसौदिया उर्फ एटीएम पिता ज्ञानसिंह निवासी बापूनगर, राहुल ठाकुर उर्फ टेंशन पिता मनोहर निवासी बाबा ढाबे के पास, मो. शाहीद उर्फ भांजा पिता मो. याकूब निवासी मित्र नगर, पुनीत उर्फ बच्चा पिता सुरेश राजौरिया निवासी ढांचा भवन, भरत उर्फ भोला पिता गोविंद नाथ निवासी एमआर-5 रोड़ को मिर्च पावडर, गुप्ती, चाकू, सरियों के साथ गिरफ्तार किया
आंखों में मिर्च झोंककर हत्या कर देना…पुलिस टीम ने मल्टी की घेराबंदी की और बदमाशों को पकडऩे टीम आगे बढ़ी इस दौरान बदमाश आपस में बात कर रहे थे कि कानीपुरा रोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालना है।
यदि बीच में कोई आये तो आंखों में मिर्च झोंककर चाकू व गुप्ती से हत्या कर देना। पुलिस ने बतायाकि गिरफ्तार सभी बदमाशों के थाने में पूर्व से आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं।