Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:महिला ने स्वयं को अविवाहित बताया, पुलिस को शादी के सबूत मिले

उज्जैन:महिला ने स्वयं को अविवाहित बताया, पुलिस को शादी के सबूत मिले

पुलिस जांच जारी, निष्कर्ष के बाद होगी कार्रवाई

उज्जैन। वृंदावनधाम में रहने वाली कथा वाचक महिला द्वारा जगदीश आश्रम के महंत रामेश्वर दास पर छेड़छाड़ का आरोप नीलगंगा थाने में लगाया गया।

पुलिस ने मामले की जांच की जिसमें महिला के कथन और सच्चाई में अंतर पाया गया। पुलिस का कहना है मामले की जांच जारी है जिसके निष्कर्ष के बाद कार्रवाई की जायेगी।

यह था मामला…वृंदावनधाम में रहने वाली 27 वर्षीय कथा वाचक महिला मंगलवार को नीलगंगा थाने पहुंची और उसने षड्दर्शन अखाड़े के महंत रामेश्वर दास पर आरोप लगाया कि महंत द्वारा तंत्र क्रिया सिखाने के नाम पर अश्लील हरकत की। किसी को बताने पर धमकी दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला के कथन दर्ज किये जिसमें उसने स्वयं को कथा वाचक बताकर अविवाहित बताया था।

रामेश्वरदास ने ही कराई थी युवती की शादी

पुलिस को जांच में पता चला कि महिला द्वारा जो कथन दिये गये हैं उसमें वह स्वयं को अविवाहित बता रही है, जबकि 6-7 माह पहले ही उसने ज्ञानदास के साथ चिंतामण गणेश मंदिर में शादी की थी जिसमें रामेश्वरदास द्वारा कन्यादान भी किया गया था। महिला के कथन और सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने शादी संबंधी साक्ष्य भी जुटाये हैं।

जमीन, अतिक्रमण और महामंडलेश्वर पदवी की लड़ाई

महंत रामेश्वर दास ने यंत्र महल मार्ग स्थित शनि मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिये कलेक्टर से शिकायत की थी उसी आधार पर कल टीम ने अतिक्रमण हटा दिया। जबकि यह अतिक्रमण ज्ञानदास द्वारा कराया जाकर शासकीय जमीन विक्रय की योजना बनाई गई थी।

इसके अलावा महामंडलेश्वर ज्ञानदास का पद शादी के बाद खतरे में आ गया था जिसकी शिकायत भी अखाड़ा प्रमुखों से की जा रही थी। महिला को यह भी आशंका थी कि रामेश्वर दास ने ही उनके विवाह के फोटो वायरल किये हैं।

थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि अब तक की जांच में महिला द्वारा लगाये गये आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं इसके उलट महिला के कथन और सच्चाई के साक्ष्य में अंतर पाया गया है।

इनका कहना: महिला द्वारा लगाये गये आरोपों के कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाई है। उसने कथन में स्वयं को अविवाहित बताया जबकि उसकी ज्ञानदास महाराज से शादी हो चुकी है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से ध्यान हटाने के लिये उसने रामेश्वरदास पर आरोप लगाये ऐसा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने इससे संबंधित साक्ष्य भी जुटाये हैं।

विनोद मीणा, सीएसपी नीलगंगा

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!