चोर बोला…कलाली पर बैठा हूं, दम हो तो पकड़ लो
उज्जैन। माधव नगर अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के अज्ञात बदमाश ने मोबाइल चोरी कर लिये जिसकी शिकायत माधव नगर थाने में दर्ज कराई गई।
विशाल निवासी माधवपुरा उण्डासा ने बताया कि उसकी दादी माधव नगर अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। अज्ञात बदमाश ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया।
यही पर एक अन्य महिला का मोबाइल भी बदमाश ने चुराया।महिला ने जब दूसरे फोन से अपने मोबाइल पर कॉल किया तो बदमाश ने फोन रिसीव किया और बोला कि मैंने ही तुम्हारे मोबाइल चुराये हैं, कलाली पर बैठा हूं दम हो तो पकड़ कर दिखाओ। पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।