उज्जैन। शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में नैक द्वारा परीक्षण किया। पीयर टीम का महाविद्यालय पहुंचने पर स्वागत एनसीसी के कैडेट्स द्वारा सेरेमेनियल गार्ड द्वारा किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के नैक के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कुलगान, नृत्य प्रस्तुति छात्राओं द्वारा दी गई।
प्रथम दिवस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज द्वारा महाविद्यालय के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया गया। केरिकुयलम आस्पेक्ट्स पर चर्चा हुई एवं क्रास कटिंग इश्यूज पर विभागाध्यक्षों से बातचीत हुई। सभी विभागों का भौतिक निरीक्षण किया एवं टीचिंग लर्निंग पेडेगॉगी एलओसीएफ, पीएसओ पर चर्चा हुई और उन्हें देखा भी गया।