उज्जैन। शादी समारोह से घर लौट रहे युवक की सामने से आ रही मोटरसायकल से भिडं़त के बाद मौत हो गई। दुर्घटना में महिला सहित 4 लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार जारी है।
आकाश शर्मा पिता कैलाश निवासी बेलाखेड़ा थाना राघवी परिचित महिला रूक्मणी व एक अन्य के साथ दोस्त की शादी में शामिल होने बाइक से ग्राम डाबड़ी थाना घट्टिया गया था।