Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:युवक की लाठियों से हत्या, चार गिरफ्तार

उज्जैन:युवक की लाठियों से हत्या, चार गिरफ्तार

उज्जैन। पुरानी रंजिश को लेकर चिंतामण थाना क्षेत्र के टकवासा गांव में बुधवार रात एक युवक की लाठियां से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टकवासा निवासी ओमप्रकाश पिता राधेश्याम परमार की घर के समीप रहने वाले राहुल पिता मोहन बागरी ने पिता मोहन सहित परिवार के जगदीश व विक्रम के साथ मिलकर लट्ठ से हमला कर हत्या कर दी। परिवार के लोग युवक को जिला अस्पताल भी लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चिंतामण थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई व हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया।

रिश्तेदार है, आपस में पुरानी रंजिश

मामले में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मृतक और हिरासत में लिए गए आरोपित आपस में रिश्तेदार है। साल 2017 से दोनों पक्ष के बीच आपसी विवाद चल रहा था। बुधवार शाम को ओमप्रकाश नशे की हालत में पहुंचा था । नशे में ओमप्रकाश अपशब्द कहने के बाद विवाद हो गया। इस पर राहुल, मोहन बागरी के साथ जगदीश और विक्रम ने ओमप्रकाश को ल_ से मारा, जिसमें उसकी मौत हो गई। आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

फाइनेंस की कार खुद की बताकर बेची, केस

उज्जैन। इंदौर के एक व्यक्ति ने फाइनेंस की कार खुद की बताकर उज्जैन के युवक को बेच दी। फाइनेंस कंपनी के लोग कार सीज करने पहुंचे तब मामला उजागर हुआ। युवक ने खाराकुआं थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि रामघाट मार्ग पर रहने वाले जावेद पिता लाल मोहम्मद खान का एटलस चौराहा क्षेत्र में कार्यालय है। अक्टूबर में उसने इंदौर के गीता नगर मैन रोड पर रहने वाले रहमान अली से कार का सौदा किया था। रहमान ने जावेद से तीन लाख रुपए लिए थे। कुछ दिन पहले फाइनेंस कंपनी के लोग जावेद से उक्त कार यह कहते हुए ले गए कि यह फाइनेंस पर खरीदी है, इसके लाखों रुपए बकाया है। इसके बाद जावेद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच की जा रही है।

घर के बाहर खड़ी टवेरा चुरा ले गए
उज्जैन। घर के बाहर खड़ी टवेरा बदमाश चुरा कर ले गए है। पुलिस पंवासा ने बताया कि पंचकुआं शंकरपुर निवासी दिलीप जगदीश परमार के घर के सामने खड़ी टवेरा एमपी 13टीए 3142 बदमाश चुरा ले गए है। गाड़ी में 10 हजार रु. भी थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!