Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:युवक को 2 लाख रुपयों के लिये धमकाया, रिपोर्ट दर्ज

उज्जैन:युवक को 2 लाख रुपयों के लिये धमकाया, रिपोर्ट दर्ज

उज्जैन। नानाखेड़ा बस स्टेण्ड पर खड़े युवक से दो बदमाशों ने दो लाख रुपयों की मांग को लेकर जान से मारने की धमकी दी जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि रोहित उर्फ राजा खत्री पिता महेश खत्री निवासी केशव नगर नीलगंगा नानाखेड़ा बस स्टेण्ड पर खड़ा था तभी गगन अंतरिया निवासी ऋषि नगर और संजू यहां पहुंचे। दोनों बदमाशों ने कहा कि तेरे नाम से हवाला आया है दो लाख रुपये देना है। नहीं दिये तो जान से मार देंगे। बदमाश रोहित केसाथ गाली गलौज कर रहे थे तभी पास खड़े दोस्त मुकेश ने बीच बचाव किया। रोहित ने थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया है।

महिला लापता, गुमशुदगी दर्ज
उज्जैन। चिमनगंज पुलिस ने बताया कि सुनीता पति विजय सोलंकी 49 वर्ष निवासी शिवम पैरेडाईज आगर रोड़ सोमवार को घर पर ताला लगाकर कहीं चली गई। उनके यहां काम करने वाली ममता ने फोन पर इसकी सूचना सुनीता के पति विजय सोलंकी को दी। विजय ने घर पहुंचकर पत्नी की तलाश की लेकिन पता नहीं चलने पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!