उज्जैन। उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड कंपनी की बोर्ड बैठक में सिटी बस चलाने का निर्णय तो लिया गया लेकिन कितनी बसें चलेगी यह तय नहीं। हालांकि बस सुविधाओं को व्यवस्थित करने का फैसला किया गया है। शहर की सड़कों पर सिटी बस सेवा शुरू करने का फरमान गुरुवार को यूसीटीएसएल की बैठक में जारी किया गया है।
इसके अलावा बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले हुए। बैठक में देवासगेट और नानाखेड़ा बस स्टैंड पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसके अंतर्गत शहर के दोनों बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए टाइम डिस्प्ले और लाउडस्पीकर लगाने का फैसला लिया गया है। ताकि यात्रियों को बसों और उनके रुट के बारे में जानकारी मिल सके। इसके अलावा सफाई, बैठक सुविधा, टिकिटिंग आदि व्यवस्था को भी और बेहतर किया जाएगा।
बस स्टैंड पर सशुल्क बस पार्किंग व्यव्स्था लागू करने की भी योजना है। इन सब कार्य के लिए यूसीटीएसएल टेंडर के जरिए एजेंसी तय करेगी। कोरोना के बाद से ही शहर में सिटी बस सेवा बंद पड़ी हुई है। इस बीच यूसीटीएसएल ने संचालन के लिए नई एजेंसी नियुक्त करने टेंडर जारी किए थे। तीन-चार बार टेंडर करने के बाद एक ऑपरेटर कंपनी का चयन किया गया है। लंबे समय से मक्सी रोड डिपो में खड़ी बसों के संधारण का मुददा उलझने से बस सेवा शुरू नहीं हो पाई थी। अब ऑपरेटर कुछ बसों में जरूरी सुधार कार्य कर इन्हें ऑन रोड करेगा। इसके लिए नगर निगम यूसीटीएसएल आरटीओ को भी पत्र लिख रुट की अनुमति का प्रस्ताव भेजेगा।
यात्रियों की सुविधा के फैसले हुए हैं
बैठक में क्या हुआ इस बात की जानकारी देने के लिए मैं अधिकृत नहीं हूं, वैसे जनसुविधा और जनहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए हंै। जिससे यात्रियों को फायदा मिलेगा।
सुनील जैन, डिपो प्रभारी नगर निगम उज्जैन