Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:रसूखदारों के नाम उजागर करने से पुलिस को परहेज

उज्जैन:रसूखदारों के नाम उजागर करने से पुलिस को परहेज

जब्त हुई जुएं की राशि को लेकर भी संशय

उज्जैन।रविवार को माधव नगर पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर महाश्वेता नगर स्थित एक मकान पर दबिश देकर यहां से मकान मालिक सहित 10 रसूखदारों को जुआं खेलते रंगे हाथों दबोचा। पुलिस ने मामले का खुलासा तो किया, लेकिन पकड़ाये लोगों के नाम बताने में कानून का हवाला दिया गया, जबकि सच्चाई यह है कि किसी मामूली व्यक्ति को जुआं सट्टा करते पकडऩे पर सबसे पहले पुलिस द्वारा ही उसका नाम उजागर किया जाता है।

WhatsApp Image 2022 01 10 at 6.16.22 PM
माधव नगर पुलिस का कहना है कि जुआं घर संचालित करने वाला जितेन्द्र मूलचंदानी निवासी महाश्वेता नगर पर पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण थाने में दर्ज हो चुका है। उसके द्वारा क्रिकेट के सटोरिये के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर जुआं संचालित किया जाता है। जितेन्द्र के राजनीति और शासन में बैठे लोगों से संपर्क हैं। बावजूद इसके पुलिस ने दबिश देकर जितेन्द्र सहित 10 लोगों को जुआं खेलते रंगे हाथों दबोचा। इनमें से 6 लोग चिमनगंज मंडी के व्यापारी बताये गये हैं। कुछ लोगों के भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों से सीधे संपर्क भी हैं, लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं करती।

पुलिस का कहना है कि मौके से जुएं की रकम 1 लाख 60 हजार 250 रुपयों के अलावा कीमती शराब की बोतलें भी जब्त हुईं। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि जुएं की रकम 3 लाख रूपये से अधिक थी जो थाने पहुंचते पहुंचते डेढ लाख रुपये रह गई। खास बात यह कि प्रभारी टीआई महेन्द्र मकाश्रे के नेतृत्व में जितेन्द्र मूलचंदानी के घर दबिश दी गई जो वर्तमान में अपनी कार्यशैली की वजह से विवादों के घेरे में हैं।

250 रुपये के अतिरिक्त शराब की बोतलें भी हुई जब्त

जितेन्द्र मूलचंदानी के घर दबिश देकर जुआं खेल रहे 10 लोगों को गिरफतार किया गया है। जुएं की राशि 1 लाख 60 हजार 250 रुपये के अतिरिक्त शराब की बोतलें भी जब्त हुई हैं। अधिक मात्रा में शराब जब्त होने पर आबकारी एक्ट का केस भी दर्ज किया जा रहा है। कोर्ट के आदेश होने के कारण आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किये जा रहे हैं।
रवींद्र वर्मा, एएसपी

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!