Thursday, November 30, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:राजस्थान के रास्ते आई साढ़े पांच लाख की ब्राउन शुगर जब्त, 3...

उज्जैन:राजस्थान के रास्ते आई साढ़े पांच लाख की ब्राउन शुगर जब्त, 3 गिरफ्तार

उज्जैन।मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर इनके पास से साढ़े पांच लाख रुपए कीमत की करीब 56 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। यह राजस्थान से लाई गई थी।

नीलगंगा पुलिस के अनुसार ब्राउन शुगर के साथ डग राजस्थान निवासी जहीर पिता युसूफ, फेजान पिता अब्दुल रफीक और नीलगंगा उज्जैन निवासी सईद पिता बसारत खान को गिरफ्तार किया है। जहीर और फेजान राजस्थान से ब्राउन शुगर लेकर आए थे।

शुक्रवार रात करीब 2 बजे इसे सईद को देने के लिए चिंतामण बायपास स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय सांवराखेड़ी के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सामान्य गश्त में पुलिस वहां पहुंच गई पुलिस को देख तीनों भागने लगे। शंका होने पर पुलिस ने तीनों को पकड़ा और तलाशी ली तो इनके पास से मादक पदार्थ के रूप में करीब 56 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। इसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 5.30 लाख रुपए है। पुलिस ने 8/21 एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर