Sunday, May 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:रात के अंधेरे में बदमाशों ने मचाया उत्पात, चार कारों के कांच...

उज्जैन:रात के अंधेरे में बदमाशों ने मचाया उत्पात, चार कारों के कांच फोड़े…

उज्जैन।जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित सीतलामाता की गली पटेल नगर के पास बदमाशों ने हरकतें करते हुए रात के अंधेरे में घरों के बाहर खड़ी कारों को निशाना बनाया। सर्द रात होने की वजह से सन्नाटे का फायदा उठाते हुए असामाजिक तत्वों ने चार से अधिक चार पहिया वाहनों में तोडफ़ोड़ की है। बताया जाता है कि बदमाशों ने कार एमपी 09 एस 7616, एमपी 09 सीएल 7931, एमपी 13 सीडी 2001 और एक अन्य वाहन के कांच फोड़ दिए है।

car2

रात में हुई इस घटना का सुबह उस वक्त पता चला जब गाडिय़ों के मालिक सुबह घरों से बाहर निकले। घटना के बाद क्षेत्र में खासा हड़कंप मच गया। इसके बाद प्रभावित लोग मामले की शिकायत लेकर जीवाजीगंज थाने पहुंचे।पुलिस द्वारा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही हैं।बताया जाता है कि नागरिकों से पुलिस ने आवेदन लेकर जांच तो शुरू कर दी है लेकिन दोपहर तक मामले में प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर