नकाबपोश बदमाशों ने दंपत्ति पर किया तलवारों से हमला
आभूषण और 5 लाख रु. नगद ले गए
रात 2.30 बजे उटवास में सनसनीखेज वारदात
उज्जैन। बीती रात इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम उटवास में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने घर में सो रहे वृद्ध दंपत्ति पर हमला करने के बाद आभूषण सहित 5 लाख रूपये नगद लूटे और बाहर से दरवाजा बंद कर भाग गये। घायल महिला का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। इंगोरिया पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
मानकुंवर पति शंभू सिंह 65 वर्ष निवासी उटवास थाना इंगोरिया ने बताया कि वह अपने पति सहित पोते, बहन राजकुंवर के साथ घर में सो रही थीं। रात करीब ढाई बजे पीछे के रास्ते दीवार कूदकर आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश दरवाजा तोडकर घर में घुसे।
मानकुंवर ने विरोध किया तो एक बदमाश ने तलवार से सिर में हमला कर दिया। पति शंभू सिंह लकवाग्रस्त हैं इस कारण विरोध नहीं कर पाये।
बहन राजकुंवर बीमार हैं और पोते जयदीप के विरोध करने पर उसके साथ भी बदमाशों ने मारपीट की इस दौरान नकाबपोश बदमाशों ने घर में रखे पायजेब, मंगलसूत्र, झुमकी, कदोंरा, पायजेब, चैन सहित अन्य सोने चांदी के आभूषण के अलावा 5 लाख रूपये नगद लूट लिये।
पुलिस ने माना डकैती नहीं है
थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे ने बताया कि घायल महिला ने तीन लोगों को चोरी करते देखा और विरोध किया तो उन्होंने हमला कर दिया था ऐसे में मामला डकैती का नहीं बनता है।
वारदात करने वाले आदीवासी हो सकते हैं क्योंकि बदमाशों ने आंगन में लगे पपीते से दो फल तोडे एक फल जंगल में खाया और दूसरा फेंक गये। घर से चोरी किया कुछ सामान भी जंगल से मिला है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
वृद्धा के पैरों से पायजेब भी उतार ली: मानकुंवर बाई ने बताया कि सिर में तलवार लगने के कारण हालत बेहोशी जैसी हो गई जमीन पर पडी थी तभी बदमाशों ने उनके पैरों से चांदी की पायजेब और गले से मंगलसूत्र भी निकाल लिया और बाहर से दरवाजा बंद कर भाग गये।
पोते की मदद से खोला दरवाजा: मानकुंवरबाई ने बताया कि घायल हालत में ही पोते जयदीप की मदद से दरवाजा खोलने का प्रयास किया जो बाहर से बंद था, जिसे धक्के देकर खोला और घर के बाहर आकर शोर मचाया तो पास में रहने वाला बडा बेटा व गांव के लोग एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी साथ ही मानकुंवर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।