उज्जैन। रिश्तेदार से मिलने मुम्बई गई शिक्षिका के सूने मकान में बाथरूम के वेंटिलेशन के रास्ते अंदर घुसे बदमाश लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी ले गए। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के महेशनगर निवासी शिक्षिका सपना श्रीवास्तव के सूने मकान में चोरी हुई है। शिक्षिका अपने भाई के वहां मुंबई गई हुई है।
आसपास के लोगों ने चोरी का पता चलने पर शिक्षिका को सूचना दी। इसके बाद शिक्षिका के परिजनों ने नानाखेड़ा थाने में चोरी की रिपोर्ट की। अलमारी में रखे सोने-चांदी के करीब सवा चार लाख रुपए के जेवर और 25 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए। बदमाशों ने संभवत: रैकी कर वारदात को अंजाम दिया है।