Wednesday, May 31, 2023
Homeदेशउज्जैन:रेलवे स्टेशन के बाहर आते ही एहसास होगा महाकाल की नगरी का

उज्जैन:रेलवे स्टेशन के बाहर आते ही एहसास होगा महाकाल की नगरी का

रेलवे स्टेशन के बाहर आते ही एहसास होगा महाकाल की नगरी का… भवन की छत पर शिखर, परिसर में शिवलिंग…

उज्जैन। रेलवे स्टेशन के बाहर 12 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे तीन मंजिला भवन का काम जारी है। भवन के बाहर विशाल शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। वहीं भवन की छत पर शिखर बनाया जा रहा है। निर्माण को ऐसा रूप दिया जा रहा है, जिससे यात्रियों को लगे कि वे धर्मनगरी में आए हैं।

shivling

स्टेशन परिसर में नए भवन में यात्रियों की सुविधा के लिए प्रथम तल पर टिकट विंडो, प्रथम श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय, फूड प्लाजा, वेटिंग हाल जाएगा। दूसरी मंजिल पर कार्यालय के अलावा रिटायरिंग रूम बनाए जाएंगे। तीसरी मंजिल पर अधिकारियों के लिए रिटायरिंग रूम व कांफ्रेंस हाल बनाया जाएगा। भवन के अगले हिस्से में बड़ा शिवलिंग बनाया जा रहा है। नए भवन की छत पर शिखर बनाया जाएगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!