Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:रेलवे स्टेशन परिसर में युवक पर चाकू से हमला

उज्जैन:रेलवे स्टेशन परिसर में युवक पर चाकू से हमला

रौनक गुर्जर गैंग के बदमाश से जेल की दुश्मनी का लिया बदला

ऑटो चालक पर चाकू से हमला

उज्जैन। रौनक गुर्जर और उसकी गैंग के बदमाश ने केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ में बंद एक युवक की पिटाई की थी। उसी का बदला बीती शाम 7 बजे रेलवे स्टेशन परिसर में बदमाश को चाकू मारकर दो भाईयों ने लिया। हमलावर गांजा तस्कर जीतू बुंदेला के बेटे बताये जा रहे हैं। जीआरपी ने मामले में केस दर्ज कर घायल की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है।

सूरज उर्फ बारिक पिता मोहन 29 वर्ष निवासी जबरन कालोनी नीलगंगा आटो चलाता है। बीती शाम वह रेलवे स्टेशन परिसर में आटो लेकर खड़ा था तभी छिंगू बुंदेला और उसका भाई काला बुंदेला पिता जीतू बुंदेला यहां पहुंचे। दोनों ने सूरज को घेरकर चाकुओं से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। उसे लोगों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

सूरज ने बताया कि वह वर्ष 2018 में कुख्यात बदमाश रौनक गुर्जर के साथ केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ में बंद था तभी छिंगू को पीटा था। बाद में उससे समझौता हो गया। जेल से छूटने के बाद सूरज आटो चलाने लगा। शाम को रेलवे स्टेशन परिसर में आटो लेकर पहुंचा तो जावेद नामक आटो चालक ने बदमाशों को मेरी लोकेशन बता दी और उन्होंने यहां पहुंचकर चाकुओं से हमला कर दिया।

जिलाबदर और अन्य मामलों में फरार हैं आरोपी

छिंगू बुंदेला और काला बुंदेला के खिलाफ चिमनगंज थाने में अपराध दर्ज हैं। छिंगू को पुलिस ने जिलाबदर किया है इसके अलावा अन्य मामले में वह फरार भी बताया जाता है। जिलाबदर के दौरान बदमाश शहर में रहकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।

फरियादी को देना पड़ी सुरक्षा- छिंगू और काला ने सूरज को चाकू मारने के बाद जान से मारने की धमकी दी थी। जीआरपी ने इसी के चलते अस्पताल में भर्ती सूरज की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!