Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:रॉन्ग नंबर पर महिला से बात करना भारी पड़ा

उज्जैन:रॉन्ग नंबर पर महिला से बात करना भारी पड़ा

युवक ने सल्फास खाकर की आत्महत्या की

उज्जैन। देवास के एक युवक को रॉन्ग नंबर लगने के बाद महिला से फोन पर संपर्क रखना भारी पड़ गया। महिला के पति और परिजनों द्वारा धमकाने के बाद युवक ने उज्जैन में अपनी बहन के घर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मामले में बताया जाता है कि वसीम पिता मुन्ना भाई निवासी गीता कॉलोनी देवास ने कुछ समय पूर्व अपने मोबाइल से एक नंबर लगाया था।

Screenshot 20220105 164637

यह नंबर गलती से एक महिला को लग गया था, लेकिन गलती से लगे नंबर पर दोनों बातचीत से ऐसे प्रभावित हुए की लगातार फोन पर बात करने लगे। जब महिला के पति को कॉल डिटेल से चला तो उसने वसीम को घर जाकर धमकाया और मामला पुलिस में देने की चेतावनी दी। सीम डर के कारण अपनी बहन के चंदननगर आगर रोड स्थित घर पर आ गया। बताया जाता है कि उज्जैन आने के बाद भी वसीम और देवास की महिला का फोन पर संपर्क था इसके बाद महिला के पति ने देवास स्थित वसीम के घर जाकर वसीम की पत्नी को डराया धमकाया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!