Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:लूट की तीन घटना और पुलिस नहीं लगा पाई किसी का सुराग

उज्जैन:लूट की तीन घटना और पुलिस नहीं लगा पाई किसी का सुराग

उज्जैन।बीते सात दिनों के दौरान शहर में तीन स्थानों से दिनदहाड़े रुपए और जेवरात से भरे बैग उड़ा दिए गए है। यह पुलिस के लिए चुनौती बन गए है। पुलिस के पास घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज के अलावा कोई सुराग नहीं है।

हालांकि पुलिस अधिकारी दावा कर रहे है कि अपराधियों तक जल्द पहुंच जाएंगे। चिमनगंज कृषि उपज मंडी के एक अनाज व्यापारी की मोहननगर तिराहे पर खड़ी कार से मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया।

चिमनगंज पुलिस ने बताया कि जितेंद्र गर्ग तिरुपति सेफरान कालोनी में रहते हैं। मंगलवार सुबह वह अपने पार्टनर रूपेश अग्रवाल के साथ कार से मंडी जा रहे थे। मोहननगर तिराहे पर कार खड़ी कर पोहे खाने के लिए चले गए थे। वापस लौटने पर कार की पिछली सीट पर रखा बैग नदारद था। बैग में करीब साढ़े तीन लाख रुपये रखे हुए थे।

6 दिन में तीसरी वारदात…शहर में कारों से बैग चोरी करने वाली गैंग सक्रिय है। छह दिन में चोरों ने तीन वारदातों को अंजाम दिया है। 28 अप्रैल को चोरों ने घी मंडी दौलतगंज में खरीदी करने के लिए झारड़ा से आए व्यापारी अखिलेश जायसवाल की कार से 4.70 लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया था।

दूसरी वारदात सोमवार को गाड़ी अड्डा चौराहा स्थित कान्हा परिसर के बाहर हुई थी। यहां रमेशचंद्र तिलोदिया निवासी नामली रतलाम अपने रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। अज्ञात बदमाश ने कार के कांच फोड़कर सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग चोरी कर लिया था। तीसरी वारदात मोहन नगर तिराहे पर हुई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!