उज्जैन। वाकणकर ब्रिज के आगे स्थित गैरेज पर कारों को काटकर उसके चेचिस नंबर बदलने का काम किया जा रहा था। ट्राफिक पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो टीम ने मौके पर पहुंचकर दो कटी हुई कारें जब्त कर गैरेज संचालक व एक अन्य के खिलाफ नीलगंगा थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि वाकणकर ब्रिज के आगे जुबेर द्वारा गुमटी रखकर गैरेज संचालित किया जाता है।
यहां पर जुबेर पिता मजीद निवासी वजीर पार्क कालोनी और सलीम पिता अजीजुद्दीन निवासी नलिया बाखल द्वारा कार क्रमांक एमपी 45 बी 2948 और एक अन्य कार को काटकर उनका चेचिस नंबर बदला जा रहा था।
एएसआई सुरसिंह बघेल ने धारा 420 के तहत जुबेर और सलीम के खिलाफ नीलगंगा थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि जुबेर मौके से फरार हो गया जबकि सलीम से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंटल व चोरी की कारों में गैरेज पर चेचिस नंबर व अन्य परिवर्तन कर कार बाजार में विक्रय किया जाता है, जबकि वाहनों में परिवर्तन के पहले आरटीओ से अनुमति लेना जरूरी है।