Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:वाहन की टक्कर से मोटर साइकल सवार की मौत

उज्जैन:वाहन की टक्कर से मोटर साइकल सवार की मौत

उज्जैन। अज्ञात वाहन की टक्कर से ग्राम करोंदिया निवासी एक युवक की मौत हो गई। आधार कार्ड के आधार से युवक की पहचान हुई है। पंवासा पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। पंवासा पुलिस ने बताया मंगलवार रात करीब 11 बजे डायल-100को सूचना मिली थी कि मक्सी रोड स्थित किठौदा फंटा मार्ग पर घायल अवस्था में एक मोटर सायकल सवार पडा है।

WhatsApp Image 2022 01 10 at 6.16.22 PM

जानकारी मिलने के बाद डायल-100 घायल को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पास आधार कार्ड मिला,लेकिन उसमें एक साइड का हिस्सा ही था,जिसके आधार पर उसकी पहचान रंजीत पिता पप्पूलाल गेहलोत निवासी ग्राम करोंदिया हुई है। पुलिस युवक के संबंध में और जानकारी निकालने में जुटी हुई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!