Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:विरोध-तनाव के बीच बेगमबाग के मकान तोडऩे की कार्रवाई शुरू,

उज्जैन:विरोध-तनाव के बीच बेगमबाग के मकान तोडऩे की कार्रवाई शुरू,

पुलिस और क्यूआरएफ का फोर्स तैनात

प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी मौजूद

कार्रवाई करने पहुंचे तो महिलाओं ने विरोध दर्ज कराया, तीन मकान तोड़े…

उज्जैन।महाकाल मंदिर परिसर विस्तारीकरण योजना के तहत भारत माता मंदिर के आसपास स्थित मकानों को रहवासियों द्वारा स्वैच्छा से मुआवजा लेकर तोडऩे की समय सीमा पूरी होने जा रही है। प्रशासन द्वारा 20 लोगों को मुआवजा उनके बैंक खाते में डाल दिया गया जिन्हें तोडऩे भारी पुलिस व क्यूआरएफ फोर्स के साथ प्रशासन व नगर निगम की टीम बेगमबाग महाराजवाड़ा स्कूल मैदान पहुंची और 3 मकानों को जमींदोज भी किया।

DSC 0356

प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई का यहां के कुछ ऐसे रहवासियों ने विरोध भी किया जिनके खातों में मुआवजा राशि प्रशासन द्वारा जमा करा दी गई थी। लोगों का कहना था कि हमारे पास रहने का वैकल्पिक स्थान या किराये का मकान नहीं है। मात्र तीन लाख रुपये का मुआवजा लेकर कहां रहने जाएंगे। हमने गलती से प्रशासन को बैंक खाते की जानकारी दी थी। हम मकान तुड़वाना नहीं चाहते।

DSC 0365

तहसीलदार पूर्णिमा सिंघी ने बताया कि बेगमबाग क्षेत्र के कुल 250 मकान हटेंगे। फिलहाल 35 लोगों ने स्वैच्छा से मकान तोडऩे और मुआवजा लेने की सहमति दी थी। इनमें से 20 लोगों के बैंक खातों में मुआवजा राशि ट्रांसफर कर दी गई है। उन्हीं 20 मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम की तोडफ़ोड़ गैंग द्वारा तीन मकानों को तोड़ा गया जबकि कुछ लोग अपने घरों से सामान निकालते रहे।

DSC 0379

विरोध के बीच दी स्वैच्छा से मकान तोडऩे की अनुमति

पुलिस व प्रशासन के अधिकारी जिस समय महाराजवाड़ा स्कूल मैदान के पास लगे मकानों को तोडऩे की कार्रवाई करने पहुंचे तो कुछ महिलाओं ने विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि हम मुआवजा लेना भी नहीं चाहते।

DSC 0371

मुआवजे की राशि हमने अभी तक बैंक से नहीं निकाली है। आप चाहें तो राशि वापस ले लो लेकिन मकान मत तोड़ो। अधिकारियों ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तक मामला पहुंचा तो उन्होंने उक्त महिलाओं के परिजनों को समय सीमा में स्वैच्छा से मकान खाली कर स्वयं तोडऩे की अनुमति दे दी। कार्रवाई के दौरान एडीएम, एसडीएम, सीएसपी सहित अलग-अलग थानों के प्रभारी और क्यूआरएफ की टीम मौजूद रही।

DSC 0374

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!