मामला: सैर सपाटे में हुए विस्फोट का
उज्जैन। अंकपात स्थित खाकचौक में जिस गुब्बारे बेचने वाले के सिलेंडर में विस्फोट हुआ था, उसकी भी हालत गंभीर होने से परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जुगल ने पुलिस को बताया कि विस्फोट के बाद वह काफी डर गया था, इसलिए वह घटना स्थल से भाग गया। पुलिस के अनुसार जुगल पिता छतरसिंह गैस के गुब्बारे बेचने का काम करता है। वह रविवार सुबह अंकपात खाकचौक क्षेत्र में गुब्बारे बेचने गया था, इसी दौरान हादसा हो गया था।
हादसे के बाद जुगल फरार हो गया था। सोमवार को जुगल की तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया जुगल की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसकी पत्नी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
नईसड़क स्थित दुकान से खरीदा था सिलेंडर : चर्चा करने पर जुगल ने बताया गुब्बारों में गैस भरने के लिए उसने नईसड़क स्थित प्रदीप भैया की दुकान से सिलेंडर खरीदा था। वहां से खरीदे सिलेंडर में ही गैस भरकर गुब्बारे बेच रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। जुगल ने बताया विस्फोट होने से मैं काफी डर गया और घटना स्थल से भागकर घर आ गया। मेरे कानों व बदन में काफी दर्द हो रहा था। सोमवार को तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर पत्नी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।