Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीउज्जैन:वैष्णव नामदेव छीपा समाज की साधारण सभा व चुनाव 26 को

उज्जैन:वैष्णव नामदेव छीपा समाज की साधारण सभा व चुनाव 26 को

9 को खाकचौक पर सामूहिक गोठ का आयोजन होगा

उज्जैन। जिला उज्जैन वैष्णव नामदेव छीपा समाज समिति उज्जैन के तत्वावधान में वार्षिक साधारण सभा 26 दिसंबर 2021 रविवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक रखी गई है इसके पश्चात त्रैवार्षिक निर्वाचन होंगे। जिसमें नई कार्यकारिणी हेतु अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा।

कोषाध्यक्ष दयाशंकर नामदेव के अनुसार रविवार को निर्वाचन उपरांत 9 जनवरी 2022 को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह व नवनिर्वाचित समिति के संयोजन में समाज की सामूहिक गोठ का आयोजन शगुन गार्डन, खाक चौक, मंगलनाथ रोड, उज्जैन पर किया जायेगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!